बिजनौर, नवम्बर 12 -- जिले के परिषदीय स्कूलों में 28 नवम्बर से अर्द्धवार्षिक परीक्षा होंगी। 28 नवम्बर से शुरू होकर अर्द्धवार्षिक परीक्षा 3 दिसम्बर तक चलेगी। बेसिक शिक्षा विभाग में परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। परिषदीय स्कूलों में 28 नवंबर से अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू होगी। शिक्षा निदेशक बेसिक ने प्रदेश के सभी बीएसए को पत्र जारी कर दिया है। अद्र्धवार्षिक परीक्षा को लेकर बच्चों की स्कीम भी आ गई है। बच्चे और अध्यापक परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं तो वहीं विभागीय अधिकारियों ने भी परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक जिले के सरकारी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा चलेंगी। वहीं अर्द्धवार्षिक परीक्षा के दौरान स्कूलों में समय पर प्रश्नपत्र पहुंचाए जाएंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कसाना ने बताया कि अर्द...