संभल, नवम्बर 25 -- जिले के 1289 परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 28 नवंबर से तीन दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। बीएसए कार्यालय ने परीक्षा तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इस परीक्षा में जिले के डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक निर्धारित की गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने बताया कि कक्षा एक के विद्यार्थियों की परीक्षा पूरी तरह मौखिक होगी। कक्षा दो व तीन के छात्रों की परीक्षा मौखिक और लिखित, जबकि कक्षा 6 से 8 तक की परीक्षाएं केवल लिखित रूप में कराई जाएंगी। इन कक्षाओं के लिए कुल 50 अंकों का प्रश्नपत्र निर्धारित है। हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, संस्कृत, ...