लखनऊ, अगस्त 6 -- परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार प्रथम सत्रीय परीक्षा 18 अगस्त से शुरू होगी और 23 अगस्त तक चलेगी। बेसिक शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रथम सत्रीय परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। मूल्यांकन कक्षा अध्यापक व विषय अध्यापक करेंगे और इससे संबंधित अभिलेख वह विद्यालय स्तर पर सुरक्षित रखेंगे। जिससे शिक्षाधिकारी इसकी जांच कर सकें। सत्रीय परीक्षा के सफल आयोजन की जिम्मेदारी प्राधानाध्यापक व खंड शिक्षा अधिकारी की होगी। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार सत्रीय परीक्षा में कम अंक लाने वाले छात्रों को पुनरावृत्ति कराने और विषय का ढंग से ज्ञान देने के लिए अलग से कक्षाएं चलाई जाएंगी। परीक्षा के बाद अभिभावकों को कापियां दिखाई जाएंगी और उन्हें परिणाम के बारे में जानक...