लखीमपुरखीरी, नवम्बर 14 -- लखीमपुर, संवाददाता। परिषदीय स्कूलों के बच्चों की शिक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए स्कूलों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गई। हजारों रुपए खर्च करके टीवी आदि डिडवाइस की व्यवस्था की गई, लेकिन कुछ दिनों बाद ही यह डिवाइस बंद हो गईं। शासन की स्मार्ट क्लास यूटिलाइजेशन रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है कि जिले के 719 स्मार्ट क्लास में से ही सिर्फ आठ डिवाइस ही उपयोग में आ रही हैं। बाकी डिवाइस बंद है। ऐसे में स्मार्ट क्लास की हकीकत सामने आ रही है। परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास से बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू करने का निर्देश दिया। इसमें खीरी जिले के 719 स्कूलों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गई। इन क्लास में फर्नीचर के साथ ही टीवी लगाई गई। इंटरनेट कनेक्शन की व्यवस्था की गई जिससे बच्चे स्म...