प्रयागराज, जुलाई 4 -- प्रयागराज। शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए स्पोर्ट्स फॉर स्कूल के तहत विद्यालय स्तर से राज्य और राष्ट्र स्तर तक बालक-बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिताएं सात जुलाई से शुरू होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी देवब्रत सिंह ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया है कि माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा छह से आठ तक अंडर-14 के छात्र-छात्राओं को भी सभी स्तरों पर प्रतिभाग कराया जाए ताकि इन विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभागिता के अवसर प्राप्त हो सके। 27 प्रकार के खेलों एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की शुरूआत विद्यालय स्तर पर सात जुलाई से होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...