पीलीभीत, मई 19 -- परिषदीय स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दिनों में समर कैंप लगाए जाएंगे। समर कैंप 21 मई से शुरू होकर दस जून तक चलेंगे। सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग एवं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सम्मिलित सहयोग से गर्मी की छुट्टियों के दौरान लगभग सभी समुदाय स्तर पर और प्रत्येक कंपोजिट और जूनियर हाईस्कूलों में समर कैंप का संचालन बीएसए अमित कुमार सिंह के निर्देशन में किया रहा है। समुदाय आधारित कैंपों में ज्यादातर फोकस कक्षा चार से कक्षा आठ तक के ऐसे बच्चों पर रहेगा। स्कूली बच्चों को पढ़ने-लिखने व बुनियादी गणित करने में समस्या हो रही है। समर कैंप का क्रियान्वयन 21 मई से 10 जून तक किया जा रहा है। छुट्टियों के दौरान भी बच्चें पढाई लिखाई से जुड़ें रहें। समर कैंप का संचालन जनपद के सभी विकास खंडों में किया ...