लखनऊ, अगस्त 17 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता परिषदीय स्कूलों में 18 अगस्त से शुरू होने वाली सत्रीय परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। अब यह परीक्षा 25 अगस्त से शुरू होकर 30 अगस्त तक होगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से रविवार को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है। निर्देश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संवालित परिषदीय, मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 में 18 से 23 अगस्त तक प्रथम सत्रीय परीक्षा कराने के दिए गए निर्देश में संशोधन किया गया है। अब यह परीक्षा 25 से 30 अगस्त तक आयोजित कराई जाएगी। यह भी कहा गया है कि उक्त सत्रीय परीक्षा के आयोजन के संबंध में शेष दिशा-निर्देश यथावत् रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...