गाज़ियाबाद, मई 6 -- - जिले के परिषदीय स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिले के बेसिक स्कूलों में मंगलवार को धूमधाम से वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रमों के साथ-साथ मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल चलो अभियान के तहत अभिभावकों की बैठक भी हुई, जिन्हें छात्रों को रोजाना स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। वार्षिक दिवस के मौके पर स्कूलों को फूल और गुब्बारों से सजाया गया। शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। कविनगर प्राथमिक स्कूल में भी भव्य रूप से कार्यक्रम का आयोजन हुआ। छात्रों ने गीत-संगीत की प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य राजकुमार ने बताया कि इस मौके पर स्कूल में 100 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके अभिभावकों भी...