सिद्धार्थ, अगस्त 20 -- सिद्धार्थनगर। जनपद के परिषदीय विद्यालयों में अब बेटियों की शिक्षा के साथ सुरक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता का पाठ पढ़ाने की नई पहल शुरू की जा रही है। इसके तहत जिले के 754 विद्यालयों में प्रत्येक शनिवार को तीन घंटे मीना सभा का आयोजन किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास जगाना, उन्हें जागरूक करना और सशक्त बनाना है। बीएसए शैलेश कुमार ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में मीना मंच के तहत संचालित कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर दी गई है। छात्राओं को स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, स्वच्छता, बाल अधिकार, लैंगिक समानता, आत्मनिर्भरता और सुरक्षा जैसे विषयों पर जानकारी दी जाएगी। विशेष पहल के तहत आगामी 24 सितंबर को मीना दिवस भी मनाया जाएगा। इस दिन विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद-विवाद, पोस्टर प्रतियोगिता, रैलियां...