सहारनपुर, सितम्बर 24 -- बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, उन्हें आत्मनिर्भर और साहसी बनाने के उद्देश्य से परिषदीय स्कूलों में बुधवार को मीना का जन्मदिवस मनाया गया। इस दौरान विद्यालयों में मीना मंच के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने केक काटकर मीना का जन्मोत्सव मनाया। प्रार्थना सभा में छात्रों ने मीना गीत गाया। इस दौरान छात्रों में साहस पैदा करने के उद्देश्य से उन्हें डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। साथ ही अभिभावकों के साथ लडक़ा लडक़ी में कोई भेदभाव न करने पर चर्चा की गई। उच्च प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर में मीना मंच कार्यकारिणी के छात्रों ने मेहंदी समेत अन्य गतिविधियों में उत्साह से भाग लिया। प्रधानाध्यापक तौसीफ अहमद कुरैशी ने काल्पनिक लडक़ी मीना के आदर्शों को जीवन में अपनाने की शपथ...