सोनभद्र, फरवरी 8 -- सोनभद्र, संवाददाता। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेज आयोजन को सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय ने बताया कि यह कार्यक्रम परिषदीय विद्यालयों में नामांकन, उपस्थिति एवं ठहराव में वृद्धि को लेकर आयोजित किया जा रहा है। इसके साथ ही कार्यक्रम के माध्यम से स्कूलों से आत्मीयता बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन तथा टीम वर्क की भावना विकसित करन है। वहीं विद्यालयी गतिविधियों में अभिभावकों व समुदाय की सक्रिय भागीदारी से बच्चों को आउट ऑफ स्कूल होने से रोकने के उद्देश्य से शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाना है। इससे बच...