संभल, मई 9 -- निजी कांवेंट स्कूलों की तर्ज पर परिषदीय स्कूलों में भी अब अभिभावक हेल्प डेस्क बनाया जाएगा। इसमें अभिभावकों को स्कूलों में बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही बच्चों की शैक्षिक प्रगति के बारे में भी बताया जाएगा। अभिभावक हेल्प डेस्क पर अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे। जुलाई तक हेल्प डेस्क स्कूलों में सक्रिय करने की तैयारी की जा रही है। जिले के 1289 परिषदीय स्कूलों में बेहतर माहौल के साथ-साथ बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मुहैया कराए जाने की दिशा में रोज-रोज नए कदम उठाए जा रहे हैं। इससे सरकारी स्कूलों की स्थिति में पहले की अपेक्षा बदलाव आया है। अब परिषदीय स्कूलों में अभिभावक हेल्प डेस्क बनाने का निर्णय लिया गया है। हेल्प डेस्क के जरिए अभिभावक अपने बच्चों की शैक्षिक स्थिति के बारे में तो, जान ही सकेंगे साथ ह...