संभल, जून 30 -- स्कूल चलो अभियान का द्वितीय चरण एक जुलाई से शुरू होगा। पहले चरण में लगभग 22 हजार बच्चों का नामांकन हुआ था और अब दूसरे चरण में बच्चों का नामांकन बढ़ाने पर शिक्षकों का ध्यान रहेगा। इसके लिए रैली निकालकर शिक्षा के लिए बच्चों व उनके अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा। जिले में एक अप्रैल से नए शिक्षा सत्र की शुरुआत हुई थी। शासन के निर्देश थे कि शत-प्रतिशत बच्चों का पंजीकरण किया जाए। इसके लिए गांवों में स्कूल चलो अभियान के तहत कई रैलियां निकाली गई थीं। 20 मई से स्कूलों में ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया गया था। अब स्कूल खुलने के बाद स्कूल चलो अभियान के तहत दूसरे चरण की शुरुआत की जाएगी। ग्रीष्मावकाश 15 जून को ही समाप्त हो गया था। गर्मी के कारण बच्चों की छुट्टी 30 जून तक बढ़ा दी गई है, लेकिन विद्यालय में शिक्षक आकर जरूरी कार्य कर रहे हैं। 3...