बदायूं, अप्रैल 16 -- मूसाझाग। क्षेत्र के परिषदीय स्कूल बेला, रायपुर, कपरुआ,पड़ौलिया, बारीखेड़ा, नवादा सुलरा, मोहम्मदनगर सुलरा,रिजोली, सहोरा,तजपुरा, देवामई समेत कई स्कूलों में आंबेडकर जयंती पर भी स्कूल बंद रहे। जिस कारण प्रभात फेरी नहीं निकल सकी। ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूलों के स्टाफ ने बीएसए के आदेश को दरकिनार कर दिया। वहीं, पड़ौलिया के प्रधान पति सुरेश ने बताया कि हमारी ग्राम पंचायत का एक भी स्कूल नहीं खुला था और न ही आंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...