कौशाम्बी, जून 26 -- दोआबा के परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों और शिक्षकाओं ने मनमानी की सारी हदें पार कर दी हैं। अधिकारियों की तमाम सख्ती के बाद भी वह नियमित तरीके से विद्यालय जाने के लिए राजी नहीं हैं। पिछले 10 दिन के बीच बीएसए ने ऑनलाइन निरीक्षण कराया तो गुरुजनों की पोल खुल गई। अनुपस्थित मिले 91 शिक्षकों का निरीक्षण तिथि का वेतन अग्रिम आदेश तक के लिए रोक दिया गया है। सभी को नोटिस दी गई है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अग्रिम कार्रवाई कर दी जाएगी। दोआबा के परिषदीय स्कूल 16 जून से ही खुल चुके हैं। हालांकि, अभी शिक्षक-शिक्षिकाएं ही विद्यालय जा रहे हैं। विद्यार्थियों के लिए विद्यालय एक जुलाई से खोले जाएंगे। अध्यापक अभी से ही स्कूल पहुंचने में आनाकानी कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंदु कुशवाहा ने बताया कि 16 से लेकर 26 जून तक कुल 444 ...