रामपुर, अप्रैल 21 -- जिले के परिषदीय स्कूल में 742 टैबलेट दिए जाएंगे। टैबलेट के माध्यम से छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के साथ-साथ संचालित योजनाओं की निगरानी होगी। जिले के इन स्कूलों में उपस्थिति, मिड डे मील, पाठ्य-पुस्तक वितरण, पत्र व्यवहार व रखरखाव टेबलेट में रहेगा, जिससे योजनाओं का किन-किन विद्यार्थियों को लाभ मिला इसकी सटीक जानकारी उपलब्ध होगी। 1596 परिषदीय विद्यालयों में लगभग 1.33 लाख बच्चे पढ़ रहे हैं। इन स्कूलों में संचालित योजनाओं की सही जानकारी मिले जिसको लेकर शासन की ओर से 742 टेबलेट दिए जाएंगे। वहीं, स्कूलों के रजिस्टर तो डिजिटल रूप में उपलब्ध रहेंगे ही बल्कि शिक्षकों को इसके माध्यम से ऑनलाइन पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। सरल एप सहित कई जरूरी एप इस पर मौजूद रहेंगे। - यह होगी व्यवस्था स्कूलों में टैबलेट प्रधानाध्यापक के पास रहेगा...