कुशीनगर, मार्च 6 -- कुशीनगर। तमकुहीराज सर्किल के परिषदीय विद्यालय स्कूलों में चोरी के केस दर्ज करने से पुलिस परहेज करती है। आलत यह है कि दो महीने में इस सर्किल के तमकुहीराज, सेवरही, पटहेरवा, तरया सुजान थाना क्षेत्रों में 16 परिषदीय स्कूलों में चोरियां हुई हैं। तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने एक भी मामले में केस नहीं दर्ज किया है। सभी परिषदीय विद्यालयों के ताला तोड़कर एमडीएम के बर्तन, राशन, गैस सिलेंडर, चूल्हा आदि की चोरियां हुई हैं। शिक्षक संघ तमकुही राज के महामंत्री अंजनी सिंह ने इस पर पुलिस की आलोचना की है। आरोप लगाया है कि उच्चाधिकारी भी बढ़ती चोरी की घटनाओं का कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं। जिससे चोरी की घटनाएं रुकने के बजाय बढ़ती जा रही हैं। इसका असर है कि एक ही विद्यालय में एक महीने में दो और तीन बार चोरी की घटनाएं हो चुकी है। फरवरी के दूस...