देवरिया, जनवरी 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। आने वाले कुछ दिनों में परिषदीय स्कूलों में बैंडबाजे की मधुर धुन सुनाई देगी। इसके लिए उच्च प्राथमिक विद्यालयों के खाते में 68 हजार रूपए भेजे जाएंगे। इस धनराशि से दो सेट बैंड और यूनिफार्म खरीदे जाएंगे। बैंड के जरिए छात्र प्रार्थना सभा से लेकर अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति में चार चांद लगा सकेंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश के क्रम में जिले में इसकी तैयारी शुरू हो गई है। जिले में कुल 2121 परिषदीय स्कूल संचालित हैं, जिनमें करीब 1.80 लाख छात्र नामांकित हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालयों की संख्या 283 है। स्कूलों में प्रार्थना सभा, राष्ट्रीय पर्व जैसे स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, वार्षिकोत्सव, मार्च पॉस्ट और खेलकूद सहित अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में बैंड सेट की जरूरत पड़ती है। अभी ...