गाजीपुर, जुलाई 26 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पर्यावरण और जल संचयन के लिए स्कूलों में तमाम जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं लेकिन वहीं पर इसकी ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यही वजह है कि तहसील सैदपुर के एक भी परिषदीय विद्यालय में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित नहीं हो पाया है। जबकि बीतें वर्षों से औसत जलस्तर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। जिले में करीब चार वर्ष पूर्व रेन वाटर हार्वेस्टिंग योजना शुरू की गई थी। जिसके तहत सभी सरकारी भवनों, कार्यालयों और बेसिक शिक्षा विभाग के सभी भवनों व विद्यालयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाना था, लेकिन अब तक यह योजना कागजों से बाहर नहीं निकल पाई। नतीजतन शिक्षा क्षेत्र सैदपुर के 114 प्राथमिक, 22 उच्च प्राथमिक और 43 कंपोजिट विद्यालयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने की प...