लखनऊ, नवम्बर 10 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता परिषदीय स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक होगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने सोमवार को इसकी समय सारणी भी जारी कर दी है। दो पाली में होने वाली यह अर्द्ध वार्षिक परीक्षा की पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक आयोजित की जाएंगी। 28 और 29 नवम्बर के बाद 1,2,3 दिसम्बर को परीक्षा होगी। 30 नवम्बर को रविवार का अवकाश होने के कारण उस दिन कोई परीक्षा नहीं होगी। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को। इस संबंध में भेजे निर्देश में कहा है कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न जिले स्तर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) द्वारा तैयार कर स्थानीय बेसिक शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध...