देवरिया, जुलाई 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले में परिषदीय, राजकीय माध्यमिक विद्यालयों, अल्पसंख्यक विद्यालयों, समाज कल्याण और वित्तीय सहायता प्राप्त जूनियर विद्यालयों के बच्चों को सरकार नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराती है लेकिन अभी तक कक्षा एक से तीन तक के 76,289 बच्चों में से अधिकांश बच्चे पाठ्य पुस्तकों से वंचित हैं। यह पुस्तकें बीआरसी तक पहुंच गई हैं। इन्हें विद्यालयों को भेजा जा रहा है। स्कूल खुले दो दिन हो गये, कक्षा एक से तीन तक के अधिकांश बच्चे बिना पुस्तक के पढ़ाई करने को विवश हैं। इससे पठन पाठन की गुणवत्ता पर सीधा असर पड़ रहा है। हिन्दुस्तान अखबार ने कुछ विद्यालयों की पड़ताल किया। इसमें कक्षा एक से तीन तक पुस्तकें बच्चों को नहीं मिलने का खुलासा हुआ। कक्षा चार से आठ तक की पुस्तकें बच्चों तक पहुंच गईं हैं। गौरीबाजार में नहीं मि...