बुलंदशहर, जून 30 -- ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में एक जुलाई से बच्चों की पढ़ाई औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी। बच्चों के स्वागत की तैयारियों को लेकर शिक्षकों ने कमर कस ली है। 16 जून से ही शिक्षक स्कूलों की साफ-सफाई, बच्चों के नामांकन, आवश्यक मरम्मत कार्य एवं अन्य प्रशासनिक कार्यों में जुटे हुए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी कुसुम सिंह ने बताया कि बीआरसी पर प्रधान अध्यापकों व शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें संचारी रोग,स्कूल चलो अभियान,आउट ऑफ स्कूल समेत विद्यालयों में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की । साथ ही एक जुलाई को स्कूल आने वाले बच्चों के लिए विशेष स्वागत कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।उन्होंने बताया कि शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे नामांकन बढ़ाने के लिए अभिभावकों से संवाद करें और बच्चों को नियमित रूप से विद्...