संभल, जुलाई 1 -- एक जुलाई से खुल रहे स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों के स्वागत की तैयारी शुरू हो गई है। पहले दिन स्कूलों में पहुंचने वाले बच्चों का स्वागत तिलक लगाकर किया जाएगा और उसी दिन से नियमित कक्षाएं भी चलेंगी। ग्रीष्मावकाश के बाद परिषदीय विद्यालयों में एक जुलाई से नियमित कक्षाएं चलेगी। इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि पहले दिन बच्चों का रोली चंदन का तिलक लगाकर, पुष्प देकर एवं माला पहनकर स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही मिड डेमील भोजन में बच्चों के लिए मीठा रुचिकर व्यंजन जैसे हलवा, खीर आदि दी जाएगी। बीएसए ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि विद्यालय परिसर की साफ-सफाई करते हुए विद्यालय को आकर्षक ढंग से सजाया जाए। इसके साथ ही कक्षा कक्...