मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से 8 तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 28 नवंबर से तीन दिसंबर तक होगी। इसको लेकर समय सारिणी जारी की जा चुकी है। दो पालियों में होने वाली इस इस परीक्षा की प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे व दूसरी पाली दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक होगी। समय सारिणी जारी होने के बाद से स्थानीय स्तर पर विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न जिले स्तर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की ओर से तैयार कर स्थानीय बेसिक शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाएगा। कक्षा एक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा मौखिक होगी, जबकि कक्षा दो से पांच तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा लिखित एवं मौखिक दोनों ही होगी। कक्षा छह से आठ तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा लिखित ही होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...