उन्नाव, नवम्बर 26 -- उन्नाव। परिषदीय स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 10 से 15 दिसंबर तक दो पालियों में सुबह 9.30 से 11.30 और दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक कराई जाएंगी। इसमें 2709 स्कूलों के करीब दो लाख विद्यार्थी परीक्षा का हिस्सा बनेंगे। बीएसए ने बताया कि 10 दिसंबर को दोनों पालियों में कक्षा 1-5 के छात्रों की सभी विषयों की माौखिक और कक्षा 6-8 तक के छात्रों की सुबह पाली में बेसिक क्राफ्ट, कला, कृषि, गृहशिल्प और दूसरी पाली में खेल एवं शारीरिक शिक्षा, स्काउटिंग की परीक्षाएं होगी। 11 को पहली पाली में कक्षा 1-3 के छात्रों की गणित, कक्षा 4-6 से की हिन्दी, 7-8 की विज्ञान, दूसरी पॉली में कक्षा 3-8 के छात्रों की संस्कृत व उर्दू, 12 दिसंबर को पहली पाली में कक्षा-3 की हिंदी, कक्षा 4-8 के छात्रों की सामाजिक विषय, दूसरी पाली में कक्षा 2-8 के छात्रों...