नोएडा, दिसम्बर 8 -- नोएडा, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में बुधवार से 16 दिसंबर तक होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की तैयारियां बदलावों के बाद पूरी कर ली गई हैं। कक्षा एक में मौखिक परीक्षा, जबकि कक्षा दो से आठ तक के विद्यार्थियों की लिखित और मौखिक परीक्षाएं होंगी। 80 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। शिक्षा विभाग के अनुसार कक्षा एक के विद्यार्थियों की मौखिक परीक्षा ली जाएगी, जबकि कक्षा दो से आठ तक के विद्यार्थियों की लिखित व मौखिक दोनों प्रकार की परीक्षाएं होंगी। विद्यालयों को प्रश्नपत्र वितरण, परीक्षा व्यवस्था और मूल्यांकन से जुड़े दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। परीक्षाएं समयबद्ध तरीके से संपन्न कराने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया क...