संभल, दिसम्बर 12 -- जिले के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने बच्चों को अतिरिक्त पौष्टिक तत्व उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन योजना को लागू कर दिया है। इसके तहत अब प्रत्येक गुरुवार को विद्यार्थियों को मिड-डे-मील के साथ गजक, बाजरे का लड्डू, मूंगफली की चिक्की या भुना हुआ चना दिया जाएगा। जिले के 1289 परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले डेढ़ लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को मौजूदा मिड-डे-मील मेन्यू के साथ अतिरिक्त आहार बच्चों को ऊर्जा बढ़ाने, रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने और ठंड के मौसम में उनकी पोषण आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करेगा। विभाग ने प्रति छात्र पांच रुपये की सीमा तय करते हुए साप्ताहिक आधार पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश...