शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- अक्तूबर महीने से लगातार तापमान में कमी होने के साथ अब सर्दी बढ़ चुकी है, परिषदीय स्कूलों में शीतकालीन कक्षाएं एक अक्टूबर से शुरू कर दी गईं। इसके बाद जिले के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले करीब 16 हजार बच्चे बिना स्वेटर, जूते और मोजे के स्कूल आने को मजबूर हो रहे हैं। बिना अभिभावकों के खातों में यूनिफार्म का पैसा न आने के चलते सर्दी में ठिठुरने को मजबूर हैं। शिक्षकों का कहना है कि छात्रों की डिटेल पोर्टल के माध्यम से अपडेट कर दी गई है। डिटेल अपडेट किए जाने के बाद भी अभिभावकों के खातों में पैसे नहीं आए हैं। अभिभावक अक्सर स्कूल में आकर पूछते हैं कि उनके बच्चों का रुपया कब आएगा। अभिभावकों का कहना है कि उनके खाते सही हैं। उन्हें योजना का लाभ सात माह बाद भी नहीं मिल पा रहा। बता दें, कि जिले में कुल बच्चों के नामा...