सिद्धार्थ, फरवरी 15 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम परिषदीय स्कूलों के ऊपर से 11 केवी विद्युत लाइन गुजरने से हर समय मासूमों व वहां के स्टॉफ पर खतरा मंडराता रहता है। कुछ दिनों में इसका निदान हो जाएगा। जिले के 168 परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से गुजरी 11 केवी विद्युत लाइन हटने जा रही है इस पर 1.89 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। डीएम डॉ.राजागणपति आर ने कुछ माह पूर्व बिजली विभाग के आलाधिकारियों को पत्र भेज कर मासूमों पर मंडरा रहे हाईटेंशन तार के खतरे से निजात दिलाने को कहा था। डीएम के पत्र को बिजली विभाग के आलाधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए उसका इस्टीमेट तैयार कर प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के साथ अन्य अधिकारियों को भेजा था। उसमें जिले के 168 परिषदीय विद्यालयों के परिसर से गुजरे हाई टेंशन तार का जिक्र था। इसका सर्वे अवर अभियंताओं से ...