संभल, जुलाई 3 -- आम आदमी पार्टी के बैनर तले पदाधिकरियों व कार्यकर्ताओं ने परिषदीय विद्यालयोें को मर्ज करने का विरोध किया। नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कलक्ट्रेट पर सौंपा गया। बुधवार को आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सचिन कुमार के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार कम छात्रों वाले परिषदीय विद्यालयों को पास के स्कूलों में मर्ज करने का काम कर रही है। जारी आदेश में न्यूनतम व अधिकतम संख्या का कोई जिक्र नहीं किया गया है। यह शिक्षा के अधिकार कानून का खुला उल्लंघन है। आरटीई एक्ट के मुताबिक एक किलोमीटर के दायरे में विद्यालय होना जरूरी है। विद्यालय मर्ज करने से प्रदेश भर में करीब 27 हजार विद्यालय अपना अस्तित्व खो देंगे। साथ ही सहायक अध्यापकों समेत प्रधानाचार्यों के हजारों पद समाप्त ह...