मुजफ्फर नगर, अप्रैल 21 -- उम्र छोटी, लेकिन आंखों पर मोटे-मोटे लेंस के चश्में चढ़ने की समस्या परिषदीय स्कूलों में सामने आ रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के 951 परिषदीय स्कूलों में वर्ष 2024-25 में लगे नेत्र जांच शिविर में 2602 बच्चों की आंखें कमजोर मिली है, जिनकी आंखों पर चश्में चढ़ गए। नेत्र रोग विशेषज्ञ चश्मा चढ़ने वाले बच्चों के प्रति सावधानी नहीं बरतने पर नंबर बढ़ने की चिंता व्यक्त करते हैं। जनपद स्तर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सभी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की आंखों की जांच के लिए कैंप लगाता है। जिला अस्पताल सहित सीएचसी स्तर पर अपने-अपने क्षेत्रों के परिषदीय स्कूलों में कैंप लगाया गया, जिसमें पचास हजार से अधिक छात्र-छात्राओं की आंखों की जांच कराई गई। वर्ष 2024-25 में लगे नेत्र जांच शिविर में कमजोर मिलने वाले ...