महाराजगंज, जुलाई 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आजाद अधिकार सेना के कार्यकर्ताओं ने परिषदीय स्कूलों के विलय को लेकर राष्ट्रपति को संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंप कर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में आजाद अधिकार सेना के कार्यकर्ताओं ने लिखा है कि प्रदेश सरकार द्वारा 16 जून 2025 को एक शासनादेश निर्गत कर 50 छात्रों से कम संख्या वाले विद्यालयों को अन्य विद्यालयों में विलय किया जा रहा है। प्रदेश सरकार का यह निर्देश शिक्षा का अधिकार कानून का विरोध कर रहा है। शिक्षा का अधिकार कानून में एक किमी की दूरी पर प्राथमिक स्कूल व तीन किमी की दूरी पर जूनियर स्कूल होना आवश्यक है। प्राथमिक स्कूल के लिए 300 व जूनियर स्कूल के लिए 800 की आबादी का निर्धारण भी किया गया है। पर प्रदेश सरकार ने नये शासनादेश लाकर मनमानी तरीके से काम किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने संज्ञा...