प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- प्रयागराज। समग्र शिक्षा (प्रारंभिक शिक्षा) के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लेखा अभिलेखों का ऑडिट सोमवार से शुरू हो गई। पहले दिन सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों, एडी बेसिक और डायट की ऑडिट हो रही है। 14 से 26 अक्तूबर तक विकास खंडवार लेखा अभिलेखों की ऑडिट होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी देवब्रत सिंह ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों और केजीबीवी के लेखाकार और वार्डन को निर्देशित किया है कि स्वयं उपस्थित होकर ऑडिट कराना सुनिश्चित करें। यह भी सुनिश्चित कर लें कि जिन एसएमसी (स्कूल मैनेजमेंट कमेटी) ने पिछले साल ऑडिट नहीं कराया हो उनका ऑडिट अनिवार्य रूप से कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...