औरैया, नवम्बर 15 -- फोटो: 6 खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेते बच्चे। अछल्दा, संवाददाता। संकुल स्तरीय परिषदीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को प्राथमिक विद्यालय नेविलगंज के मैदान में किया गया। दिनभर चली प्रतियोगिताओं में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने उत्साह और जोश के साथ प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण दुबे उर्फ रिंटू दुबे ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, गोला फेंक, 50, 100, 200 और 400 मीटर दौड़ सहित कई खेल शामिल किए गए। सबसे पहले प्राथमिक स्तर पर दौड़ प्रतियोगिताएं हुईं। 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय तुरुकपुर के अंश ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि बालिका वर्ग में यूपीएस नेविलगंज की आकांक्षावी ने बाजी मारी। 100 मीटर दौड़ में...