शाहजहांपुर, अप्रैल 11 -- डीएम ने जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा गोद लिए पीएमश्री विद्यालयों, बेसिक शिक्षा विभाग के संगठनों के पदाधिकारी के साथ एवं जनपद के विद्यालयों में भागवत गीता पर प्रतियोगिता कराया जाने के संबंध में बैठक की। सभी पीएमश्री विद्यालयों में एक जैसा प्रवेश द्वार बनाया जाए और यह कार्य 30 अप्रैल तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए। जिला आबकारी विभाग द्वारा गोद लिए गए विद्यालय में कार्य की प्रगति संतोषजनक न होने पर डीएम ने स्पष्टीकरण के निर्देश दिए उन्होंने तीन दिनों के भीतर स्थिति स्पष्ट करने और कार्य की जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को देने के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा विभाग के संगठनों के पदाधिकारी की समस्या सुनते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी को समय से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सभी खंड विकास अधिकारी तैनाती मुख्यालय पर ही रात्र...