कानपुर, दिसम्बर 18 -- पुखरायां। डायट एवं बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में द राइट पिच एनजीओ मुंबई के सहयोग से परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच खेल प्रदेश प्रीमियर लीग के अंतर्गत जनपद स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के जनपद स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। यह प्रतियोगिता प्रथम चरण में दो ब्लॉक अमरौधा एवं मलासा के मध्य स्थानीय ग्रामोद्योग इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में जनपद के चयनित पांच विकास खंड में से दो ब्लॉक अमरौधा, मलासा के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं टीम वर्क जैसे जीवन मूल्यों का व...