रामपुर, जून 30 -- रामपुर। जिले के परिषदीय स्कूलों में भी बच्चों को अब कम्प्यूटर की शिक्षा देकर तकनीकी रूप से दक्ष बनाया जाएगा। इसको लेकर डायट में विज्ञान शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा यह शिक्षक बच्चों को कम्प्यूटर विज्ञान और एआई तकनीक के बारे में पढ़ाया जाएगा। शिक्षा विभाग का परिषदीय स्कूलों के छात्रों को तकनीकी शिक्षा में निपुण बनाने का उद्देश्य है। जिसके इस बार विज्ञान की किताब के अंतिम भाग में कंप्यूटर के चैप्टर के स्थान पर यह विस्तृत पाठ्यक्रम जोड़ा गया है। इससे बच्चों को एआई सहित अन्य विषयों के बारे में जानकारी होगी। परिषदीय स्कूलों में बच्चों को आधुनिक ज्ञान देने के लिए पहले से ही डिजिटल क्लास बनाए गए हैं। जहां पर बच्चों को एलसीडी और अन्य तकनीकी संसाधनों के माध्यम से उन्हें यह शिक्षा दी जाएगी। फिलहाल विभागीय अधिकारियों का दावा है क...