बागपत, मई 6 -- राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। परिषदीय स्कूलों के बच्चों को एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और नेटवर्किंग जैसी नई तकनीकी शिक्षा दी जाएगी। नए शिक्षा सत्र से विद्यालयों में कंप्यूटर संबंधी विषयों की पढ़ाई शुरू की जाएगी। जिले के 532 परिषदीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। विद्यालयों में इस समय प्रेरणा पोर्टल के आधार पर करीब 80 हजार विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। पहले 50 विद्यालय चिह्नित किए गए हैं। सरकार इन विद्यालयों के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। इस क्रम में नई शिक्षा नीति लागू की गई है। नई नीति में विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कंप्यूटर संबंधी टॉपिक को पाठ्यक्रम में शामिल किया ...