आजमगढ़, नवम्बर 21 -- आजमगढ़,संवाददाता। परिषदीय स्कूलों के अब बच्चे इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नालॉजी की पढ़ाई करेंगे। बच्चों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के लिए आईआईटी कानपुर के सहयोग से इसका पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। इसके जरिए सरकारी स्कूलों के बच्चे अब कंप्यूटर, कोडिंग, डिकोडिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में जानकारी ले सकेंगे। जिले में कुल 951 जूनियर हाईस्कूल हैं। इन स्कूलों में अब बच्चों को तकनीकी शिक्षा की भी जानकारी दी जाएगी। उत्तर प्रदेश राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद ने इसके लिए पाठ्यक्रम तैयार कराया है। एससीईआरटी की पहल पर प्रदेश भर से चुने गए 750 शिक्षकों को आईआईटी कानपुर में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। इनमें आजमगढ़ से दस शिक्षक शामिल हैं। ये विशेषज्ञ शिक्षक कंप्यूटर की पढ़ाई करने वाले शिक्षकों को जानकारी देंगे। इन...