मऊ, अप्रैल 19 -- मऊ, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में तमाम योजनाओं के संचालित होने के बावजूद बच्चों की संख्या में बढ़ोत्तरी नहीं पा रही। विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया गया और 49 सौ से अधिक बच्चों का नामांकन हुआ है, लेकिन कई विद्यालयों से नामांकन न कराए जाने से कार्रवाई की तलवार लटकने लगी है। जनपद के 1208 परिषदीय विद्यालयों में मिड-डे-मील, नि:शुल्क यूनिफार्म, जूता, मोजा सहित तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। बावजूद इसके ब्लाक क्षेत्रों में नवीन नामांकन का स्तर गिरता चला जा रहा है। शासन की मंशा के अनुरूप शत प्रतिशत नामांकन कराने के लिए एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक विशेष नामांकन अभियान शुरू किया गया। जिसके तहत विभाग ने प्रथम चरण के जागरूकता अभियान को लेकर जिम्मेदारों को निर्देशित करते हुए जिम्मेदारी सौ...