देवरिया, अगस्त 13 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। बेसिक स्कूल गौरीबाजार-एक छात्रों ने बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाल वीर शहीदों को याद किया। गौरीबाजार बीआरसी परिसर से तिरंगा यात्रा को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विश्वविजय निषाद व बीईओ विनयशील मिश्र ने संयुक्त रुप से तिरंगा यात्रा में बच्चों व शिक्षकों के साथ शामिल रहे। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व वीर शहीदों के जयघोष के साथ निकला तिरंगा यात्रा बीआरसी रोड, पाननकुंडा, भटौली खुर्द मार्ग, कस्बा के सिनेमा रोड से होकर गुजरा। तिरंगा यात्रा में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विश्वविजय निषाद, बीईओ विनयशील मिश्र, ईंचार्ज प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह, दिनेश यादव, राजकिशोर सिंह, शशिनाथ सिंह टीटू , विश्वविजय त्रिपाठी, रंजना पांडेय, दीप्ति गुप्ता, अरशिया जबीं, चंदा देवी, गीता, अनुपम लता पांडेय, मंशा यादव, मंजू, सत्येन...