गाजीपुर, दिसम्बर 6 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पीएम पोषण मध्याह्न भोजन में फ्लेक्सी फंड से परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को दिसंबर से मार्च 2026 तक मूंगफली की चिक्की, चौलाई, रामदाना के लड्डू और भुने हुए चने दिए जाएंगे। उक्त योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह दिसम्बर से विद्यालयों में अध्ययनरत समस्त छात्रों को सप्ताह में एक दिवस पांच रुपये प्रति छात्र प्रति दिवस की दर से सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया है। इसका पत्र निदेशक मध्याह्न भोजन प्राधिकरण उत्तर प्रदेश ने समस्त जिलाधिकारियों को भेजा है। इसका वितरण प्रत्येक गुरुवार कुल 13 विद्यालय दिवस के लिए किया जाएगा। यह पोषक आहार प्रत्येक छात्र को 20 ग्राम की मात्रा में अथवा भुना चना प्रत्येक छात्र को न्यूनतम 50 ग्राम की मात्रा में वितरित किया जाएगा। विकासखंड ...