लखनऊ, सितम्बर 10 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता परिषदीय स्कूलों के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की अब कार्यालयों में नाइट ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। इस संबंध में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की मांग पर बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने सभी बीएसए से इस पर कार्यवाही कर रिपोर्ट मांगी है। बेसिक शिक्षा विभाग के दफ्तरों और स्कूलों में कर्मचारियों की काफी कमी है। दफ्तरों में रात को सुरक्षा के लिए अक्सर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी जाती है। कर्मचारियों की मांग पर प्रमुख सचिव ने कुछ माह पूर्व यह निर्णय लिया था कि उनकी नाइट ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। इस बैठक का हवाला देते हुए मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने परिषद के सचिव को पत्र लिखा था...