ललितपुर, फरवरी 14 -- ललितपुर। जनपद स्थित परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से गुजरी विद्युत लाइन जल्द ही हटाई जाएगी। इसके अलावा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तरगुवां में रिटेनिग वाल बनेगी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, राज्यमंत्री प्रतिनिधि आदि ने सहमति व्यक्त की। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खनिज न्यास निधि के शासी परिषद एवं प्रबंधन समिति की बैठक अयोजित हुई, जिसमें जनपद के क्रमिक विकास के लिए गहन विचार विमर्श के बाद प्रस्तावित कार्य अनुमोदित किए गए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्राथमिकता के आधार पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तरगुवां तालबेहट में 35 लाख की लागत से रिटेनिग वाल के निर्माण को कार्यदाई संस्था नामित की। इसी प्रकार से उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह ...