लखनऊ, सितम्बर 30 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट स्कूलों के साथ-साथ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) की 1.21 लाख छात्राओं ने मंगलवार को सरकारी अस्पतालों का भ्रमण कर वहां की कार्यशैली देखी। मिशन शक्ति के तहत प्रदेश भर में अभियान चला कर छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए यह पहल की गई। सरकारी स्कूलों की छात्राओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और मंडलीय तथा जिला अस्पतालों इत्यादि का भ्रमण किया। छात्राओं ने अस्पतालों में ओपीडी, फॉर्मेसी, टीकाकरण कक्ष और पैथोलॉजी लैब का भ्रमण कर छात्राओं ने स्वास्थ्य सेवाओं की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी ली। बालिकाओं ने अस्पतालों में पंजीकरण काउंटर पर जाकर अपना ओपीडी पर्चा बनवाया और फिर बारी-बारी से विशेषज्ञ डॉक्टर...