मुजफ्फर नगर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने परिषदीय विद्यालयों के विलय प्रक्रिया का विरोध करते हुए विद्यालय को पूर्व भांति ही संचालित करने की माग उठाई। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर 50 से कम संख्या वाले छात्र छात्राओं वाले परिषदीय स्कूलों की कक्षाओं व स्टाफ का पास के स्कूलों में विलय किया गया है। मुजफ्फरनगर में भी 133 विद्यालय का विलय कर दिया गया है, जबकि कई अन्य चिन्हित है। इस प्रक्रिया के विरोध में परिषदीय स्कूलों के शिक्षक प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बीएसए कार्यालय पर एकत्रित हो गए। उन्होंने विलय प्रक्रिया के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान अन्य समस्याओं पर भी अवाज बुंदल की गई। बीएसए संदीप कुमार ने श...