सिद्धार्थ, अक्टूबर 28 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम जिले के सरकारी और परिषदीय स्कूलों में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की शिकायतों को प्रभावी ढंग से निपटाने के लिए शासन ने नया कदम उठाया है। अब परिषदीय स्कूलों की दीवारों पर एक टोल फ्री नंबर अंकित किया जाएगा, जिस पर किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। परिषदीय विद्यालयों में अब तक लापरवाही और खामियां अधिकारियों के निरीक्षण में ही सामने आती थी। इस पर अंकुश लगाने के लिए अब शासन ने विद्यालयों की बाउंड्री पर टोल फ्री नंबर चस्पा करने के निर्देश दिए हैं ताकि छात्र-छात्रा, अभिभावक व आम लोग विद्यालय संबंधी शिकायतें दर्ज करा सकें। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की अनुपस्थित, देरी से पहुंचने, स्वच्छता और रख-रखाव संबंधी शिकायतें लगातार मिलती रहती हैं। इसमें कई बार शिक्षक निलंबित भी हो चु...