पीलीभीत, फरवरी 7 -- अमरिया बीआरसी पर हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परिषदीय विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्र के निपुण बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख निशान सिंह उर्फ श्याम सिंह एवं विशिष्ट अतिथि तहसीलदार अमरिया राम ऋषि रमन ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। गुरुवार कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख निशान सिंह उर्फ श्याम सिंह ने अपने आशीष वचनों में निपुण बच्चों को सराहा। कुछ कक्षा एक व दो के बच्चों ने हिंदी की किताब फर्राटे से पढ़कर यह सिद्ध किया है कि हमारे परिषदीय विद्यालयों के बच्चे किसी से कम नहीं है। केवल हमें अपने अंदर की इच्छा शक्ति को जागृत कर इन बच्चों को शिक्षित करना है। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्य की सराहना की। तहसीलदार राम ऋषि रमन ने बताया ...