कानपुर, नवम्बर 11 -- बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत स्कूली बच्चों की जनपद स्तरीय दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को स्पोर्ट स्टेडियम माती में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ एडीएम वित्त एवं राजस्व व बीएसए अजय कुमार मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलन कर किया। पहले चरण में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर विजय श्री पाने वाले बच्चों ने जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में विजय हासिल करने वाले बच्चे मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के खेल प्रशिक्षकों, पीटीआई तथा अन्य शिक्षकों की मौजूदगी में विभिन्न विद्यालयों के प्राथमिक और जूनियर स्तर पर अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने मार्च ...