काशीपुर, अगस्त 4 -- जसपुर। हाईस्कूल, इंटर परीक्षा में फेल हुए 360 छात्र छात्राओं को एक ओर मौका देने को सोमवार से परीक्षाएं शुरू हो गई। पहले दिन हाईस्कूल एवं इंटर के हिंदी और अंग्रेजी की परीक्षा हुई। परीक्षाएं 11 अगस्त तक होंगी। बीआरसी प्रभारी मो.अजीम ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में जो भी बच्चे फेल हुए हैं। उनको पास होने का बोर्ड ने एक और मौका दिया है। बताया कि जसपुर के 33 स्कूलों के 360 बच्चे सुधार परीक्षा देंगे। इनमें हाईस्कूल के 217 तो इंटर के 143 हैं। 11 अगस्त तक परीक्षाएं होंगी। परीक्षा महुआडाबरा के नेहरू राइंका में हो रही है। आज पहले दिन 75 बच्चों ने परीक्षा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...